Sarkari Job, Jobs Sarkari, Latest Jobs Sarkari Exam Notification

Bihar LRC Amin Bharti 2022 | बिहार संविदा अमीन पदों पर सीधी भर्ती

Bihar LRC Amin Bharti 2022 – बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Revenue and Land Reforms Department) द्वारा संविदा अमीन के रिक्त पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है इस हेतु इच्छुक आवेदक अपने सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन बिहार एलआरसी अमीन नौकरी ऑनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित तिथि विभाग को कर सकते है, नौकरी से जुड़े विवरण पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही ही जॉब के लिए आवेदन करें पोस्ट से जुड़े सम्पूर्ण जानकारी इस आलेख में विस्तार से बताये है।

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुसार बिहार संविदा अमीन की में बिहार सरकारी नौकरी भर्ती हेतु दिनांक 16 नवंबर 2022 तक बिहार संविदा अमीन भर्ती आयोजित प्रक्रिया उपरान्त अधिकारियों को राज्य के अलग – अलग जिलों में पदस्थापित किया जायेगा इस रोजगार से जुड़े आधिकारिक PDF नोटिफिकेशन नीचे देख सकते है।

Bihar LRC Amin Bharti 2022

संगठनबिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Revenue and Land Reforms Department)
नाम ऑफ आर्टिकलबिहार संविदा अमीन पदों पर सीधी भर्ती
पोस्ट नामसंविदा अमीन
कौन आवेदन कर सकता है?भारत के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते है
कुल जॉब संख्या3531 पद
वेतनRs. 31,000
कार्य स्थलबिहार
आवेदन करने की अंतिम तिथि21/11/2022
आधिकारिक वेबसाइटstate.bihar.gov.in

पोस्ट विवरण, पात्रता और योग्यता :

पद का नामरिक्तियांयोग्यता
संविदा अमीन824410 वीं / 12 वीं उत्तीर्ण / स्नातक डिग्री

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं का प्रमाण पत्र
  • स्नातक डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

उम्मीदवार की आयु :

बिहार संविदा अमीन पदों पर सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने उस कैलेंडर वर्ष की जिसमें रिक्तियां विज्ञप्ति की जाए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और अधिकतम 45 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त ना की हो।

वेतन (पेमैट्रिक्स का वेतन :

वेतन बैंड – Rs. 31,000 वेतनमान ग्रेड पे रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे। इसके अलावा समय-समय पर लागू महंगाई भत्ते और विभिन्न अन्य भत्ते देय होंगे।

चयन प्रक्रिया

  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • लिखित परीक्षा
  • वॉक – इंटरव्यू

SSC GD Constable Bharti 2022 | एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती

आवेदन शुल्क :

वर्ग का नामआवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹ 450
ओबीसी (एनसीएल)/एमबीसी₹ 350
एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए₹ 250

आवेदन कैसे करें :

1. सबसे पहले उम्मीदवार के ऑफिशियल state.bihar.gov.in/lrc साइट पर जाएं।
2. होम पेज में जारी अधिसूचना को एक बार ध्यान से पढ़ें तथा अप्लाई फॉर्म डाउनलोड पर क्लिक करें।
3. जैसे ही डाउनलोड में क्लिक करेंगे एक नई पेज में खुल जायेगा।
4. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके सम्पूर्ण जानकारी दर्ज कर लेवे।
5. अभ्यार्थी यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी दर्ज करें तथा आवेदन फॉर्म भरे।
6. आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने पर विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :08/11/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि :07/12/2022

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप

ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप

महत्वपूर्ण लिंक्स :

विस्तृत विज्ञापन PDFडाउनलोड करें
आवेदन फॉर्मअप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइटविजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : बिहार संविदा अमीन भर्ती आवेदन करने से पहले सभी अभ्यार्थियों से आग्रह है कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क आदि का आधिकारिक विज्ञापन PDF के माध्यम से अच्छी तरह से अवलोकन कर लेना चाहिए उसके पश्चात ही इस नौकरी के लिए आवेदन करें ताकि भविष्य में अनाधिकृत रूप से किसी भी तरह से कोई समस्या ना हो।