Jashpur District Medical Specialist Bharti 2022 | जशपुर जिला चिकित्सा विशेषज्ञ के संविदा पद पर भर्ती हेतु आवेदन

Jashpur District Medical Specialist Bharti 2022 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर (छ०ग०) के द्वारा जिला जशपुर में चिकित्सा विशेशज्ञ के निम्न संविदा पद जशपुर जिला सरकारी नौकरी की पूर्ति जिला खनिज एवं न्यास मद से किया जाना है। जिस हेतु पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर में सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक अभ्यथी स्वयं आवेदन एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जशपुर में इच्छुक पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र एवं मूल दस्तावेजों के साथ Chief Medical and Health Officer-District Jashpur Job कार्यालय में उपस्थित हो सकते है है। इस रोगजार समाचार से जुड़े जुड़े सम्पूर्ण आलेख में नीचे प्रकाशित है अभियार्थी सम्पूर्ण जानकारी लेकर जॉब के बारे में ध्यान से पढ़ने के बाद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

Jashpur District Medical Specialist Bharti 2022

संगठनकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर (छ०ग०)
पोस्ट नामचिकित्सा विशेशज्ञ
कुल जॉब संख्या02 पद
वेतन2 लाख रूपए एकमुश्त
कार्य स्थलजशपुर छत्तीसगढ़
आवेदन करने की अंतिम तिथि31/03/2022
आधिकारिक वेबसाइटjashpur.nic.in

पात्रता मापदंड :

भर्ती हेतु किसी अभ्यर्थी के लिए भारत में विधि द्वारा स्थापित विद्यालय 12वीं / MBBS स्नातक डिग्री या समक्षक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं का प्रमाण पत्र
MBBS मेडिकल डिग्री
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र

उम्मीदवार की आयु :

जशपुर जिला चिकित्सा विशेषज्ञ सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने उस कैलेंडर वर्ष की जिसमें रिक्तियां विज्ञप्ति की जाए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और अधिकतम 45 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त ना की हो।

वेतन (पेमैट्रिक्स का वेतन :

वेतन बैंड – 2,00000 वेतनमान ग्रेड पे रूपए एकमुश्त राशि दिए जायेंगे। इसके अलावा समय-समय पर लागू महंगाई भत्ते और विभिन्न अन्य भत्ते देय होंगे।

इन्हे भी पढ़े

आवेदन शुल्क :

वर्ग का नामआवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए₹ 00
एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए₹ 00

आवेदन कैसे करें :

1. सबसे पहले उम्मीदवार के ऑफिशियल jashpur.nic.in साइट पर जाएं।
2. होम पेज में जारी अधिसूचना को एक बार ध्यान से पढ़ें तथा अप्लाई फॉर्म डाउनलोड पर क्लिक करें।
3. जैसे ही डाउनलोड में क्लिक करेंगे एक नई पेज में खुल जायेगा।
4. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके सम्पूर्ण जानकारी दर्ज कर लेवे।
5. अभ्यार्थी यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी दर्ज करें तथा आवेदन फॉर्म भेजे।
6. आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने पर विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :19-10-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि :22-5-2023

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप

ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप

महत्वपूर्ण लिंक्स :

विस्तृत विज्ञापन PDFडाउनलोड करें
आवेदन फॉर्मअप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइटविजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : जशपुर जिला चिकित्सा विशेषज्ञ के संविदा पद पर भर्ती आवेदन करने से पहले सभी अभ्यार्थियों से आग्रह है कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क आदि का आधिकारिक विज्ञापन PDF के माध्यम से अच्छी तरह से अवलोकन कर लेना चाहिए उसके पश्चात ही इस नौकरी के लिए आवेदन करें ताकि भविष्य में अनाधिकृत रूप से किसी भी तरह से कोई समस्या ना हो।