Sarkari Job, Jobs Sarkari, Latest Jobs Sarkari Exam Notification

Jio 5G Recharge | 61 रुपये में अनलिमिटेड 5जी, जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज, इस ऑफर का लाभ जरूर उठाये

Jio 5G Recharge टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस रिचार्ज प्लान को कंपनी ने उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। जो 5जी में अपग्रेड करना चाहते है। वैसे कंपनी के अधिकतर ऐसे प्लान है। जो 5जी एलिजिबिलिटी के साथ आते है। लेकिन इसमें कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे है। जिसमें सिर्फ 4जी डेटा ही मिलता है। ऐसे यूजर्स जियो के नए प्लान को खरीद सकते है और 5जी में अपग्रेड कर सकते है। जब से 5जी लॉन्च हुआ है। तभी से कंपनी की तरफ से कोई 5जी प्लान लॉन्च नही किया गया हैं। 5जी के लॉन्च से ही 5जी प्लान का इंतजार कर रहे है। कुछ रिचार्ज प्लान के साथ 5जी एलिजिबिलिटी मिल रही है लेकिन कुछ प्लान के साथ 5जी एलिजिबिलिटी नहीं मिल रही है, उसके लिए कम्पनी की तरफ से इस प्लान को लॉन्च किया गया हैं, तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में सारी डिटेल।

क्या है जियो का 5जी प्लान?

वैसे तो जियो का 5जी प्लान लेने के लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं है। शुरुआत से ही कंपनी अपने यूजर्स को कह रही है कि 5जी प्लान को अलग से पेश नहीं किया गया है। 5जी सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स मौजूदा प्लान को ही अपना सकते हैं, लेकिन फिर भी कई ऐसे प्लान हैं जो 5जी को सपोर्ट नहीं करते हैं। इसलिए जियो ने 61 रुपये की कीमत का 5जी अपग्रेड प्लान पेश किया है।

Jio के 61 रुपये के प्लान के फायदे :

जिया का 61 रुपये वाला 5जी अपग्रेड प्लान यूजर्स को 5G डेटा की सुविधा देता है। ये एक डेटा वाउचर प्लान है। इसमें किसी तरह के अन्य लाभ शामिल नहीं है। इससे ये साफ है कि अगर यूजर को डेटा के अलावा कॉलिंग, SMS समेत अन्य सुविधाओं के लाभ उठाने हैं तो उन्हें अलग से एक रिचार्ज और करवाना होगा।

Jio के 61 रुपये के प्लान की जानकारी :

बात करें डेटा बेनिफिट्स की तो इस 61 रुपये वाले जियो प्लान में यूजर्स को 6GB 5G डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं है, मतलब 6जीबी के होने तक आप इसका एक्टिवली यूज कर सकते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जियो की ओर से इस ऑफर का बेनिफिट 119 रुपये (Rs 119 Plan), 149 रुपये (Rs 119 Plan), 179 रुपये (Rs 179 Plan), 199 रुपये (Rs 199 Plan) और 209 रुपये (Rs 209 Plan) की कीमत के साथ दिया जा रहा है।

Jio 5G Recharge

सिम का नाम Jio
नाम ऑफ आर्टिकल61 रुपये में अनलिमिटेड 5जी, जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज, इस ऑफर का लाभ जरूर उठाये
लेख का प्रकार लेटेस्ट अपडेट
वर्ष 2023
डेटाअनलिमिटेड
Jio 5G Recharge61 रुपये में अनलिमिटेड 5जी
कार्य स्थलपुरे भारत
रिचार्ज करने की तिथि इच्छा अनुसार
आधिकारिक वेबसाइटdbtagriculture.com

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

विस्तृत विज्ञापन PDFलिंक
आवेदन फॉर्मलिंक
आधिकारिक वेबसाइटलिंक