Sarkari Job, Jobs Sarkari, Latest Jobs Sarkari Exam Notification

State Bank Of India CBO Officer Bharti 2022 | भारतीय स्टेट बैंक CBO अधिकारी 1500 पदों पर सीधी भर्ती

State Bank Of India CBO Officer Bharti 2022 भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से सर्किल अधारित अधिकारी पदों को पूरा करने के लिए भारत भर के स्नातक पास अभ्यर्थियों से सर्किल अधारित अधिकारी पदों पर जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ऐसे बेरोजगार जो नौकरी की पात्रता रखते हैं एसबीआई में सरकारी जॉब के लिए निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन उम्मीदवारी वेकैंसी के लिए कर पाएंगे।

योग के उम्मीदवारों के लिए एसबीआई सीबीओ अधिकारी के रूप में भारतीय स्टेट बैंक में जो शामिल होना चाहते हैं उन्हें चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड से संबंधित विज्ञापन को ध्यान से पढ़ने के पश्चात ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा, स्क्रीनिंग अथवा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

State Bank Of India CBO Officer Bharti 2022

संगठनभारतीय स्टेट बैंक
नाम ऑफ आर्टिकलभारतीय स्टेट बैंक CBO अधिकारी 1500 पदों पर सीधी भर्ती
पोस्ट नामCBO अधिकारी
कौन आवेदन कर सकता है?भारत के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते है
कुल जॉब संख्या1500 पद
वेतनRs. 36,000-46,430
कार्य स्थलभारत भर में
आवेदन करने की अंतिम तिथि07/11/2022
आधिकारिक वेबसाइटbank.sbi/careers

पात्रता मापदंड :

भर्ती हेतु किसी अभ्यर्थी के लिए भारत में विधि द्वारा स्थापित विद्यालय 12वीं / स्नातक डिग्री या समक्षक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं का प्रमाण पत्र
  • स्नातक डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

उम्मीदवार की आयु :

भारतीय स्टेट बैंक CBO अधिकारी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने उस कैलेंडर वर्ष की जिसमें रिक्तियां विज्ञप्ति की जाए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और अधिकतम 45 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त ना की हो।

वेतन (पेमैट्रिक्स का वेतन :

वेतन बैंड – 36000-46430 वेतनमान ग्रेड पे रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे। इसके अलावा समय-समय पर लागू महंगाई भत्ते और विभिन्न अन्य भत्ते देय होंगे।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • वॉक – इंटरव्यू

इन्हे भी पढ़े:

आवेदन शुल्क :

वर्ग का नामआवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए₹ 750
एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए₹ 00

आवेदन कैसे करें :

1. सबसे पहले उम्मीदवार के ऑफिशियल bank.sbi/careers साइट पर जाएं।
2. होम पेज में जारी अधिसूचना को एक बार ध्यान से पढ़ें तथा अप्लाई फॉर्म डाउनलोड पर क्लिक करें।
3. जैसे ही डाउनलोड में क्लिक करेंगे एक नई पेज में खुल जायेगा।
4. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके सम्पूर्ण जानकारी दर्ज कर लेवे।
5. अभ्यार्थी यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी दर्ज करें तथा आवेदन फॉर्म भेजे।
6. आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने पर विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :18/10/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि :07/11/2022

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप

ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप

महत्वपूर्ण लिंक्स :

विस्तृत विज्ञापन PDFडाउनलोड करें
आवेदन फॉर्मअप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइटविजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : SBI सर्किल अधारित अधिकारी भर्ती आवेदन करने से पहले सभी अभ्यार्थियों से आग्रह है कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क आदि का आधिकारिक विज्ञापन PDF के माध्यम से अच्छी तरह से अवलोकन कर लेना चाहिए उसके पश्चात ही इस नौकरी के लिए आवेदन करें ताकि भविष्य में अनाधिकृत रूप से किसी भी तरह से कोई समस्या ना हो।