Sarkari Job, Jobs Sarkari, Latest Jobs Sarkari Exam Notification

WCD Sukma Bharti 2022 : महिला एवं बाल विकास सुकमा भर्ती, जल्द भरे आवेदन

WCD Sukma Bharti 2022 महिला एवं बाल विकास सुकमा (Woman Child Development Department Sukma) ने पदों की रिक्तियों को पूरा करने के लिए स्टाफ नर्स भृत्य/सफाईकर्मी तथा विभिन्न पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए नौकरी करने की इच्छुक हैं ऐसे उम्मीदवार तय तिथि के भीतर ऑनलाइन माध्यम से अपनी उम्मीदवारी विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं इस नौकरी से जुड़े संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आलेखित है।

महिला एवं बाल विकास सुकमा भर्ती महिला तथा पुरुष दोनों उम्मीदवार के लिए हैं ( छ.ग ) डब्ल्यूसीडी सुकमा स्टाफ नर्स नौकरियों पर यदि जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है विभाग के द्वारा बड़ी संख्या में नौकरी प्रकाशित की है। महिला एवं बाल विकास आहर्ताधारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 तक है।

WCD Sukma Recruitment 2022

संगठनमहिला एवं बाल विकास सुकमा (Woman Child Development Department Sukma)
नाम ऑफ आर्टिकलवुमन चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट सुकमा
पोस्ट नामभृत्य,स्टाफनर्स भृत्य/सफाईकर्मी
कौन आवेदन कर सकता है?भारत के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते है
कुल जॉब संख्याविभिन्न पदों में
वेतनRs. 9000 to 12500
कार्य स्थलछत्तीसगढ़
आवेदन करने की अंतिम तिथि30/11/2022
आधिकारिक वेबसाइटwww.sukma.gov.in

पोस्ट विवरण, पात्रता और योग्यता :

पद का नामरिक्तियांयोग्यता
भृत्य,स्टाफनर्स भृत्य/सफाईकर्मीविभिन्न पदभारत में किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 8th Pass/B.Sc. Nursing अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहि।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं का प्रमाण पत्र
  • स्नातक डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

उम्मीदवार की आयु :

वुमन चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट सुकमा में नौकरी के अवसर के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने उस कैलेंडर वर्ष की जिसमें रिक्तियां विज्ञप्ति की जाए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और अधिकतम 35 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त ना की हो।

वेतन (पेमैट्रिक्स का वेतन :

वेतन बैंड – Rs.9000 – Rs.12500 वेतनमान ग्रेड पे रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे। इसके अलावा समय-समय पर लागू महंगाई भत्ते और विभिन्न अन्य भत्ते देय होंगे।

चयन प्रक्रिया

  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन

इन्हे भी पढ़े:

आवेदन शुल्क :

वर्ग का नामआवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए₹ 00
एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए₹ 00

आवेदन कैसे करें :

1. सबसे पहले उम्मीदवार के ऑफिशियल www.sukma.gov.in साइट पर जाएं।
2. होम पेज में जारी अधिसूचना को एक बार ध्यान से पढ़ें तथा अप्लाई फॉर्म डाउनलोड पर क्लिक करें।
3. जैसे ही डाउनलोड में क्लिक करेंगे एक नई पेज में खुल जायेगा।
4. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके सम्पूर्ण जानकारी दर्ज कर लेवे।
5. अभ्यार्थी यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी दर्ज करें तथा आवेदन फॉर्म भरे।
6. आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने पर विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :3/11/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि :30/11/2022

ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप

ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप

महत्वपूर्ण लिंक्स :

विस्तृत विज्ञापन PDFडाउनलोड करें
आवेदन फॉर्मअप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइटविजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : महिला एवं बाल विकास सुकमा भर्ती में आवेदन करने से पहले सभी अभ्यार्थियों से आग्रह है कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क आदि का आधिकारिक विज्ञापन PDF के माध्यम से अच्छी तरह से अवलोकन कर लेना चाहिए उसके पश्चात ही इस नौकरी के लिए आवेदन करें ताकि भविष्य में अनाधिकृत रूप से किसी भी तरह से कोई समस्या ना हो।